सोनभद्र दुद्धी से शेषपाल की रिपोर्ट-
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- दुद्धी थाना के अंतर्गत गांव रनू में 2 साल से अवैध शराब की हो रही खुलेआम बिक्री बिना लाइसेंस के बिना कोई रजिस्ट्रेशन के बता दे की गांव रनू पोस्ट महुअरिया थाना व तहसील दुद्धी के निवासी हैं।
नाम बृजेश कुमार उर्फ देवी पुत्र बच्चा साव इनके द्वारा अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है ऑपरेशन अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब की दुकान पर तुरंत होगी बड़ी कार्रवाई।