लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) फ्रेंचाइजी के आईपीएल के पदार्पण से ही टीम के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वें टीम इंडिया के लिए कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। केएल राहुल की कप्तानी में पिछले वर्ष यानी आईपीएल 2024 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
के एल राहुल को कप्तानी से हटा सकती है LSG
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले केएल राहुल को कप्तान के भूमिका से हटा सकती है। इसका खुलासा टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर और लखनऊ सुपर जायंट्स के सदस्य रहे अमित मिश्रा ने शुंभाकर मिश्रा के पॉडकॉस्ट में किया है। जहां शुंभाकर के एक सवाल के जवाब में अमित मिश्रा कहते हैं कि एलएसजी दूसरे कप्तान की खोज जरुर कर रही होगी।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें