जयपुर (राजस्थान):- जल जीवन मिशन घोटाले के सिलसिले में ED ने कल शाम संजय बड़ाया को गिरफ्तार किया। उन पर इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप है। ED के जयपुर कार्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में ED ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी इस मामले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पीएचईडी विभाग का करोड़ों का रेवेन्यू बिना विधानसभा की अनुमति के सीधे राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन बोर्ड (RWSSC) को ट्रांसफर किया गया। इसके बाद यह पैसा सीधे जलजीवन मिशन में ट्रांसफर कर दिया गया। जल जीवन मिशन परियोजना में वित्त विभाग के अफसरों ने पहले पेयजल विभाग के राजस्व का पैसा राज्य सरकार की संचित निधि में जमा करवाने के बजाय सीधे RWSSC के पीडी खातों में ट्रांसफर किया। इसके बाद RWSSC से भी यह राशि सीधे जल जीवन मिशन के खातों में ट्रांसफर कर दी गई।