Dastak Hindustan

तमिलनाडु में बढ़ी बिजली की कीमत

नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने बिजली के बिलों में 4.83% तक का इजाफा कर दिया है। बढ़ाई गई नई दरों के मुताबिक अब 0 से लेकर 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर 4 रुपए 60 पैसे की जगह 4 रुपए 80 पैसे के हिसाब से बिल भरना होगा।

तमिलनाडु में सरकार की आश्वासन और स्कीमों के कारण राज्य की बिजली कंपनी का घाटा इतना बढ़ गया है कि उसे टैरिफ प्लान लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीएएनजीईडीसीओ) ने बताया कि राज्य में बढ़ते वित्तीय घाटे से उबरने के लिए अब उसे बिजली टैरिफ बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

तमिलनाडु सरकार की बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार 401 यूनिट से 500 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को 6 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 6 रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा। वहीं, 501 यूनिट से 600 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 8 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 8 रुपए 55 पैसे का भुगतान करना।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु बिजली नियंत्रण आयोग के नियमों के अनुसार, पिछले साल बिजली शुल्क में केवल 2.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *