उत्तरप्रदेश: प्रदेश शासन के निर्देश के बावजूद बकाया गन्ना भुगतान में हीलाहवाली करने वाली चार चीनी मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें लखीमपुर खीरी की पलिया, शामली की शामली, ऊन और थानाभवन की मिलें शामिल हैं। अन्य बकायेदार मिलों को जल्द भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।गन्ना आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि बार-बार निर्देश के बावजूद भुगतान में लापरवाही बरतने पर मिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सभी जिला गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसी चीनी मिलों के गन्ना क्षेत्रफल के पुनर्निर्धारण पर भी विचार किया जा सकता है। इनके खिलाफ वसूली प्रमाण-पत्र जारी कर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सभी चीनी मिलों की नियमित समीक्षा होगी। इन मिलों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। लखीमपुर में पलिया चीनी मिल के अध्यक्ष प्रदीप सालार तथा वित्त प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा पर केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ शामली जिले के शामली चीनी मिल के अध्यक्ष जी के शर्मा, ऊन के अभ्यासी राणा वीर प्रताप सिंह तथा थाना भवन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।