नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है| तीसरे दिन का खेल जारी है| टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रही है और उनकी बढ़त 400 के पार पहुंच गई |
भारत की दूसरी पारी
टीम इंडिया की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल के साथ चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करने आए क्योंकि शुभमन गिल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे| हालांकि मयंक के आउट होने के बाद गिल क्रीज पर उतरे और अभी विराट कोहली के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं|पुजारा 47 रन पर आउट हुए|टीम इंडिया आज विशाल स्कोर बनाने की कोशिश कर रही है|जिससे मैच पर उनकी पकड़ और मजबूत हो जाए| भारत का स्कोर-155/3 (49 ओवर) था|