Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखकर वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर का किया निरीक्षण

काशी (उत्तर प्रदेश):मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह करीब साढ़े बजे वाराणसी पहुंच गए। उनका हेलीकॉप्टर सीधा चौबेपुर के उमरहां स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचा, जहां उन्होंने करीब आधे घंटे तक धाम का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह चंदौली रवाना हो जाएंगे।चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सहित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर ढाई बजे के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के धाम आएंगे। आश्रम के जीर्णोद्धार सहित 19 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही रामगढ इंटर कॉलेज के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। बाबा कीनाराम के 420वें जन्मोत्सव पर 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ बाबा के जन्मस्थली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए थे।उसी दौरान उन्होंने जन्मस्थली के जर्णोद्धार की घोषणा की थी। कोरोना की वहज से दो सालों से कार्य नहीं शुरू हो सकता था। अब कार्यदायी संस्था को धन भी अवमुक्त हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 1:25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रामगढ़ स्थित हेलीपैड उतरेंगे।दर्शन पूजन और 19 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर शनिवार की शाम तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *