ओडिशा:-स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आजादी के ‘गुमनाम’ नायकों (स्वतंत्रता सेनानियों) को सम्मानित करने की योजना है| इसी के तहत दिल्ली के डाक भवन में बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनसंग हीरोज ऑफ ओडिशा पर स्पेशल कवर का अनावरण किया|बता दें कि केंद्र सरकार इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो चुके नायकों को सम्मानित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी|भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुमनाम नायकों और अपने काम के हिसाब से प्रसिद्धि ना पाए समूहों और स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है|गुमनाम नायकों के योगदान को रेखांकित करने के लिए कई कार्यक्रम और व्याख्यान आयोजित होंगे|