नई दिल्ली:- भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा ने कहा, “TMC का मतलब ‘तालिबानी मानसिकता और कल्चर’ बन चुका है। ये वीडियो दिखाता है कि आज वहां ‘मां,माटी और मानुष’ नहीं बल्कि तालिबानी राज आ चुका है। मुख्य अपराधी वहां के स्थानीय विधायक का करीबी है और वहां के स्थानीय TMC विधायक इस पूरी घटना पर कार्रवाई करवाने के बदले इस मामले का बचाव कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा,” क्या पश्चिम बंगाल मुस्लिम राष्ट्र बन चुका है? TMC की पुलिस जिस प्रकार से व्यवहार कर रही है वो भी देखने वाला है। चाहें शाहजहां शेख हो, संदेशखाली हो या इस प्रकार के अपराधी हों, कांग्रेस-TMC का हाथ हमेशा ऐसे महिला उत्पीड़न करने वालों के साथ रहता है। INDI गठबंधन के नेता आज चुप क्यों हैं? ममता बनर्जी क्या कार्रवाई करेंगी उन्हें बताना चाहिए।”
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, “बंगाल की जनता ममता बनर्जी से त्रस्त है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जंगल-राज कैसा होता है? बिलकुल ममता-राज जैसा होता है। ममता बनर्जी को जनता की सुरक्षा की चिंता नहीं है बल्कि टीएमसी के गुंडों की सुरक्षा की चिंता है। तजमुल उर्फ जेसीबी कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है ये संविधान को ताड़-ताड़ करने निकला है। टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने एक पत्रकार से कहा है कि मुस्लिम देशों में कुछ कानून नियम ऐसे ही हैं ऐसी ही इंसाफ होता है। क्या हमीदुल रहमान आपकी (ममता बनर्जी) सोच को आगे बढ़ा रहे हैं? संदेशखाली ने शाहजहां को और उत्तरी दिनाजपुर ने तजमुल को दिया।”