बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- कृषि सूचना तंत्र के सुदृढी़करण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का आयोजन हुआ। एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी में कृषि विभाग से संबंधित अन्य विभागों ने सहभागिता निभाई। सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत एक दिवसीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सरकार द्वारा चलाई जा रही मूँग की उन्नतशील खेती, उन्नत प्रजातियों का चयन, शिशु मक्का (बेबी कार्न) की खेती जैसे तमाम योजनाओं और फसल सुरक्षा की जानकारी दी गई।पशुपालन विभाग ने अपनी योजनाओं को बताया। संचालन केशव कुमार सिंह ने किया।