Dastak Hindustan

मंत्री आतिशी ने भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या को लेकर की बैठक

नई दिल्ली:-  दिल्ली सरकार ने भारी बारिश और जलभराव को लेकर आज दोपहर 2 बजे दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ” हमने पिछली बारिश तक लगभग 200 हॉटस्पॉट की पहचान की है। इनमें से 40 हॉटस्पॉट PWD की सीसीटीवी निगरानी में हैं। आपको यह समझना होगा कि अगर दिल्ली में 24 घंटे में 228 मिमी बारिश होती है, तो जल स्तर कम होने में समय लगेगा। अगर आपकी नालियों से पानी ओवरफ्लो हो रहा है तो इसका मतलब है कि बारिश काफी ज्यादा मात्रा में हुई है इसलिए जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है।”

भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या को लेकर हमने एक बैठक की। इसकी अध्यक्षता दिल्ली सरकार के 4 मंत्रियों ने की। इसमें दिल्ली सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। हमने आने वाले दिनों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *