विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- चाईल्ड हेल्पलाइन लखनऊ से शिकायत प्राप्त हुआ की थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत कस्बा मे एक माह से नाबालिग बालक को जंजीर मे बन्धक बनाकर परिवार द्वारा रखा गया है जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देशित किया गया।
सम्बन्धित प्रकरण मे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बालक को सीमित के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। जिसके उपरान्त संयुक्त टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से बालक को अपने अभिरक्षा मे लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हुए ले जाया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बालक की काउंसलिंग कि जायेगी। उसके उपरान्त सीमित के आदेशानुसार अग्रीम कार्यवाही की जायेगी। चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से परामर्शदाता अमन सोनकर एवं सुपरवाईजर धर्मवीर सिंह ने बताया की इस प्रकार की घटना या बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, सम्बन्धित जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित किया जा सकता है जिससे बच्चो को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कराया जा सके।
टीम मे जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से परामर्शदाता अमन कुमार सोनकर, सुपरवाईजर धर्मवीर सिंह एवं पुलिस विभाग टीम उपस्थित रही।