नई दिल्ली:- भारी बारिश के चलते मिंटो रोड पर हुए जलभराव से राहत का काम जारी है। पानी को पंप की मदद से निकाला जा रहा है। उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने बताया, “कुछ ही घंटों में पानी को निकाल दिया गया है। पहले यहां बारिश के बाद 2 दिन तक पानी नहीं निकल पाता था। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर बारिश के लिए तैयार है।”
राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “ये कोई नई घटना नहीं है हर साल जब बारिश होती है तो ऐसा होता है। पिछले दो महीनों से हमने दिल्ली सरकार का ध्यान नालों की सफाई की ओर दिलाने की कोशिश की। लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। सभी नाले जाम हैं। यह निकम्मेपन का बहुत बड़ा उदाहरण हैं।”