Dastak Hindustan

बैंक में बैठे-बैठे हो गई कर्मी की मौत, काम करते समय अटैक से गई जान

महोबा (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बैंक मैनेजर की ऑफिस में काम के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महोबा जिले में सात दिन पहले बैंक में काम करते समय एक बैंककर्मी की मौत का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पांच मिनट 25 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी लैपटॉप पर अपना काम करते-करते अचानक कुर्सी में टिक जाता है और उसकी मौत हो जाती है।

 

 

कबरई कस्बे स्थित HDFC बैंक मैनेजर राजेश कुमार ऑफिस में काम कर रहे थे। लैपटॉप पर काम करने के दौरान अचानक वह पीछे कुर्सी पर लुढ़क जाते हैं। पास बैठे कर्मचारी को कुछ समझ नहीं आया। उसने राजेश की हालत के बारे में अन्य लोगों से चर्चा की। इसके बाद अन्य बैंक कर्मी राजेश को उठाकर बाहर बेंच पर लिटाते हैं। कुछ कर्मी उसे सीपीआर भी देते हैं। इसके बाद फायदा न होने पर तत्काल करबई अस्पताल ले जाते हैं जहां से महोबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है।

 

 

 

जनपद हमीरपुर के थाना बिंवार के कबीरनगर निवासी राजेश कुमार (38) बैंककर्मी था। वह शहर के मोहल्ला चौसियापुरा में एक आवास में रहता था। वह एचडीएफसी बैंक कबरई में केसीसी प्रबंधक था। 19 जून की सुबह करीब पौने 12 बजे राजेश कुमार बैंक में लैपटॉप पर काम कर रहे थे। तभी अचानक उनकी मौत हो गई थी।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *