विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र जनपद के अति पिछड़ा बहुल क्षेत्र शिल्पी गांव के रहने वाले इस होनहार छात्र ने पहले प्रवेश परीक्षा के दौरान ही सीएचएस बी एच यू की शाखा कमच्छा वाराणसी निर्भय प्रताप सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह ने यह अप्रत्याशित कारनामा कर दिखाया
जी हां कहने को तो यह जनपद पिछड़े क्षेत्र के रूप में आज भी अपनी ख्याति को समेटे हुए हैं लेकिन कांटों में ही फूल खिला करते हैं इस कहावत को निर्भय प्रताप सिंह ने चरितार्थ किया है जनपद मुख्यालय से शिल्पी की दूरी 60 किलोमीटर अति दुर्गम क्षेत्र में स्थित है।
निर्भय के पिता मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि इस विज्ञान एवं चिकित्सा क्षेत्र में ही कार्य करना सबसे अच्छा लगता है एवं उनकी माता उमादेवी ने कहा कि निर्भय को क्रिकेट में काफी रुचि है सेंट्रल हिंदू स्कूल कामाख्या वाराणसी में बुधवार को या होनहार प्रतिभावान बालक की प्रवेश परीक्षा हेतु काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लिया जा चुका है।