Dastak Hindustan

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान, दोपहर तक पुरी तट से टकराने की संभावना, पर नहीं टला अभी खतरा

उड़ीसा न्यूज़ ब्यूरो :-ओडिशा के पुरी पहुंचने से पहले चक्रवात तूफान जवाद का असर दिखने लगा है। पुरी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पुरी में जमीन से टकराने के पहले चक्रवात और भी कमजोर होते हुए गहरे दबाव में पहुंचेगा । चक्रवात तूफान के कमजोर पड़ने से नुकसान और तबाही कम होने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने कई जगहों पर अलर्ट जारी किया है। जवाद के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल ने दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनिपुर समेत कई तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाल लिया है। शनिवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनिपुर, झारग्राम, हावड़ा और हुगली में दिनभर बारिश होती रही।  मौसम विभाग ने कहा चक्रवाती तूफान जवाद के डीप डिप्रेशन के अवशेष कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएंगे|आज दोपहर के आसपास पुरी के पास ओडिशा तट पर पहुंचेंगे। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती दबाव के कारण दीघा का समुद्र उबड़-खाबड़ हो गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कोस्टल गार्ड समेत स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात हैं।  मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह 5:30 बजे चक्रवात जवाद पुरी तट से 410 किमी व विशाखापत्तनम से 230 किमी दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था। यहां से यह कमजोर पड़ना शुरू हुआ और उत्तर की ओर बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में इसके और कमजोर पड़ने का अनुमान है। वहां से यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर ओडिशा तट का रुख करेगा |व रविवार दोपहर को गहरे दबाव में बदलते हुए पुरी में दस्तक देगा। यहां से यह और कमजोर होता हुआ पश्चिम बंगाल की ओर चला |

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *