Dastak Hindustan

केन्या में बिगड़ते हालातों के बीच भारत ने अपनों के लिए जारी की एडवाइजरी, आक्रोशित भीड़ ने संसद में लगाई आग

केन्या (पूर्वी अफ़्रीका):- अफ्रीका देश केन्या के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। टैक्स बढ़ाने के विरोध में बवाल हिंसक हो चुका है। आक्रोशित भीड़ ने संसद तक में आग लगा दी। केन्या की संसद में घुसने की कोशिश करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद गोलीबारी शुरू कर कर दी। ऐसे तनावपूर्ण हालातों के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी है।

 

 

अलजजीरा की एक रिपोर्ट में केन्या मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख के हवाले से कहा गया है, कि मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 12 नैरोबी में मारे गए। उन्होंने कहा, कि नैरोबी के दो सार्वजनिक अस्पताल घायलों से भर गए हैं, वहीं सांसदों ने एंबुलेंस से संसद से भागना शुरू कर दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई एंबुलेंस पर भी हमला कर दिया।

 

 

केन्या में हिंसक प्रदर्शन के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी की है। केन्या में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को वहां के भारतीय नागरिकों को “अत्यंत सावधानी बरतने” और स्थिति में सुधार होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी।

 

केन्या में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को एक्स पर एडवाइजरी पोस्ट करते हुए कहा, “वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित करने और स्थिति सुधरने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित इलाकों से बचने की सलाह दी जाती है।”

 

 

बता दें कि महंगाई और बेरोजगारी से परेशान लोगों के ऊपर सरकार ने टैक्स का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। ब्रेड पर 16 फीसदी और मोटर वाहनों पर 2.5 प्रतिशथ टैक्स लगाया है, जिसके विरोध में भारी संख्या में जनता सड़कों पर उतर गई है।हजारों-हजार प्रदर्शनकारी नये फाइनेंस बिल के खिलाफ देश की संसद में घुस आए और देश के सांसद जिस हिस्से में टैक्स वृद्धि के लिए नया बिल पास कर रहे थे, उस हिस्से में आग लगा दी।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *