कुलपहाड़ (महोबा): जिला महोबा के कस्बा कुलपहाड़ में शनिवार की सुबह तब सनसनी फैल गई जब एक घर के अंदर तीन मासूमों के शव बिस्तर पर पड़े पाए गए। जबकि मां का शव फांसी पर लटकते पाया गया। मां ने बच्चों की हंसिया से गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से खून लगे यंत्र को बरामद किया है। जैसे ही जानकारी पता चली वैसे ही पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ टीपी सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। महिला के मायके पक्ष द्वारा पति पत्नी के विवाद होने का आरोप लगाया जा रहा है। इस वारदात से एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। इनका परिवार हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहा था। देर रात जब पति खेतों में सिंचाई करने के लिए गए थे ।पत्नी श्रीमती सोनम यादव अपने बच्चों विशाल यादव व आरती यादव एवं अंजली यादव के साथ घर पर थीं सुबह जब घर के दरवाजे नहीं खुले और परिवार में कोई आहट ना मिलने पर पड़ोसियों द्वारा सूचना बड़े भाई को दी गई। घर के दरवाजे अंदर से बंद थे। अनहोनी की आशंका में पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा गया तो लोग स्तब्ध रह गए। कमरों में तीनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे एवं मां का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है ।पुलिस प्रशासन पूरी जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।