मुंबई: देश में दिन प्रतिदिन कोरोावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। आज मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौट आया एक शख्स संक्रमित पाया गया । इस प्रकार भारत में यह चौथा मामला सामने आया है ।खबरों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से एक शख्स दुबई होते हुए दिल्ली आया था और फिर वहां से मुंबई पहुंचा था। 33 साल का यह युवक महाराष्ट्र से ताल्लुक रखता है। पिछले महीने कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था और अब उसमें कोरोनावायरस पाया गया है। यह भारत में वैरीअंट का चौथा केस है फिलहाल इस शख्स को कल्याण डोंबिवली कोविड केयर सेंटर में रखा गया है केंद्र ने छह राज्यों को पत्र लिखकर अपनी चिंता के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। यह राज्य हैं केरल,जम्मू कश्मीर ,तमिलनाडु, उड़ीसा और मिजोरम। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार मरीज ने डोंबिवली मुंसिपल का रहने वाला है,और अभी तक कोरोनावायरस वैक्सीन नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि 24 नवंबर को मुंबई हवाई अड्डे पर आने पर हल्के बुखार से पीड़ित पाया गया था लेकिन उसमें कोई लक्षण नहीं थे। हालांकि बाद में जांच कराए जाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।संक्रमित मरीज संपर्क में आए 12 हाई रिस्क और 23 लो-रिस्क कॉन्टैक्ट ट्रेस किए गए हैं। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उसके साथ सफर करने वाले 25 को-पैसेंजर्स का टेस्ट भी निगेटिव आया है। इससे पहले कर्नाटक में दो और गुजरात के जामनगर में एक मरीज में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई थी।