Dastak Hindustan

दुनियाभर में मनाया गया योग दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी से लेकर सेना के जवानों तक ने किया योग

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।

 

 

भारत से अमेरिका तक 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह देखा जा रहा है। हरिद्वार में योग गुरु रामदेव के नेतृत्व में योगाभ्यास हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में योग करेंगे।

 

राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में शुक्रवार सुबह बनासकांठा जिले के नादाबेट में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास होगा। इसके अलावा शहरों और कस्बों में कुल 312 स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा। गुजरात में मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि सभी स्तरों पर सभी सरकारी कार्यालयों में योग दिवस मनाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (एएएम) में सामूहिक योग प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मनाने का आग्रह किया है।

 

 

नॉर्दन फ्रंटियर पर भारतीय सेना ने भी किया योगा 

सिटी ऑफ जॉय- कोलकाता में जांबाज सैनिकों का योगाभ्यास; नॉर्दन फ्रंटियर पर भारतीय सेना के जवानों ने किया योग। कोलकाता में सीमा सुरक्षाबल (BSF) के जवानों ने भी 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया।

 

 

योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने श्रीनगर से दिया संदेश

श्रीनगर में योग दिवस 2024 के दिन अचानक हुई बारिश के कारण अंतिम समय में कार्यक्रम की जगह बदलनी पड़ी। पीएम मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत स्थानीय पदाधिकारी तय समय से थोड़ी देर से इनडोर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इससे पहले यह आयोजन शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में किया जाना था। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने दुनियाभर को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रस्ताव को 177 देशों से समर्थन मिला था, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। हर साल 21 जून को योग दिवस के मौके पर अलग-अलग रिकॉर्ड लगातार बनते जा रहे हैं।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया आज योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में देखती है क्योंकि यह लोगों को अतीत का बोझ उठाए बिना वर्तमान में जीने में मदद करता है। प्रधानमंत्री ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित मुख्य समारोह में यह बात कही।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *