पटना (बिहार):- बिहटा में हथियारबंद बदमाशों ने मनेर रोड एक्सिस बैंक शाखा से 17 लाख रुपए लूटे। बताया जाता है कि बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग पर देवकुली स्थित एक्सिस बैंक में करीब चार नकाबपोश अपराधियों ने घुसकर हथियार का डर दिखाकर बैंक की तिजोरी में रखे करीब 17 लाख रुपये, बैंक आए ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार व एक माइक्रो फाइनेंस बैंककर्मी से करीब 1 लाख 45 हजार रुपये मिलाकर कुल करीब 19.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पश्चिम पटना SP अभिनव धीमान ने बताया, “देवकुली मोड़ के पास एक्सिस बैंक है। वहां 4 अपराधी घुसे और बैंक मैनेजर सहित बाकी लोगों को बंधक बनाकर करीब 17 लाख रुपए लूटे हैं। पुलिस CCTV की जांच कर रही है। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”