नई दिल्ली:- दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
दिल्ली सरकार में जल मंत्री अतिशी ने कहा, “दिल्ली में जो पानी की सप्लाई आ रही है उसमें लगातार कमी चल रही है। वजीराबाद पॉन्ड में पानी लगभग खत्म हो चुका है। मुनक करनाल में भी पानी की कमी चल रही है। सामान्य स्थिति में हमारे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 1005 MGD पानी का उत्पादन किया जाता था। ये आंकड़ा लगातार गिर रहा है। 14 जून को ये आंकड़ा 932 MGD पर पहुंच गया। हमने दिल्ली के कई हिस्सों में इमरजेंसी ट्यूबवेल करवाकर उन्हें वॉटर सप्लाई से लिंक किया है। हमने दिल्ली जल बोर्ड को कहा है कि जहां-जहां पर भी टैंकर की आवश्यकता है वहां अगले 24 घंटों में आकलन करें और टैंकर की संख्या बढ़ाएं।”