नई दिल्ली:– मालदीव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बीते कई महीनों से चीन के इशारों पर नाच रहे थे। हालांकि, आखिर में उनकी अकड़ टूट गई है। वो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहली बार भारत आ रहे हैं।
आज रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। इसके लिए मोहम्मद मुइज्जू अपने कई मंत्रियों के साथ भारत की ओर रुख करने वाले हैं।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ऐसे समय में भारत के निमंत्रण को स्वीकार किया है, जब दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ चुकी है। जब पड़ोसी देश ने भारत का जमकर विरोध किया और दुनिया भर में भारत को अपमानित करने की कोशिश की।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें