लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद आर. के. चौधरी ने कहा, “जनता सब जानती है कि भाजपा का टिकट लेकर कोई दलित और पिछड़ा अगर सांसद, विधायक या मंत्री बनता है तो कुछ होता नहीं, एक व्यक्ति दाएं तो दूसरा बाएं खड़ा हो जाएगा और मंत्री बैठा रहता है। दलित नेताओं को भाजपा के नेता काम नहीं करने देते फिर चाहे वह कौशल(कौशल किशोर) हों या कोई और, वे एक संघर्ष वाले नेता थे लेकिन भाजपा में जाकर पैदल हो गए।”
उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज लोकसभा सीट सपा के आरके चौधरी ने भाजपा के कौशल किशोर को हराया है। आरके चौधरी 70292 वोटों के अंतर से जीते हैं।