Dastak Hindustan

ईशनिंदाः इमरान ख़ान बोले- पाकिस्तान के लिए शर्मनाक़ दिन, किसी को बख़्शा नहीं जाएगा

पंजाब (पाकिस्तान):पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में गुस्साई भीड़ ने कथित ईशनिंदा के आरोप में एक विदेशी नागरिक को पीट-पीट कर मार दिया और बाद में उसके शव में आग लगा दी।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इसे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक दिन बताया है। इमरान ख़ान ने ट्विटर पर लिखा है,सियालकोट की फ़ैक्ट्री में हुआ हमला और श्रीलंकाई मैनेजर को ज़िंदा जला दिया जाना पाकिस्तान के लिए एक शर्मनाक दिन है। मैं ख़ुद इसकी जांच को देख रहा हूं। जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा दी जाएगी।गिरफ़्तारियां की जा रही हैं‌।इस घटना की सोशल मीडिया पर भी ज़बरदस्त आलोचना हो रही है। पाकिस्तान की चर्चित अभिनेत्री माहिरा ख़ान ने ट्विटर पर इमरान ख़ान को टैग करते हुए लिखा, ये शर्मनाक़ है, मैं बेहद दुखी हूं। इमरान ख़ान, हम जवाब के लिए आपकी तरफ़ देख रहे हैं। न्याय के लिए आपकी तरफ़ देख रहे हैं ताकि हमारे समाज से इस बुराई का अंत हो।वहीं पाकिस्तान उलेमा काउंसिल ने भी घटना की आलोचना की है। पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के चैयरमैन ताहिर महमूद अशरफ़ी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, पाकिस्तान उलेमा काउंसिल सियालकोट में फ़ैक्ट्री के मैनेजर की हत्या की सख़्त आलोचना करती है और इसे एक बर्बर हमला मानती है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *