Dastak Hindustan

हम इससे ज़्यादा की उम्मीद कर रहे थे- उमर अब्दुल्ला

बारामु्ला (जम्मू कश्मीर):-  JKNC उपाध्यक्ष और बारामु्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, ” जहां तक मेरे अपने सीट की बात है तो मैं ऐसे आपसे बात नहीं करना चाहता था। बारामुला के लोगों ने जो फैसला सुनाया है वह हमारे सिर-आंखों पर, मैं जानता था कि यह मुकाबला मुश्किल होगा। अब्दुल रशीद शेख जब मैदान में उतरे तो उनके खिलाफ मुकाबला करना थोड़ा मुश्किल रहा। चुनाव में हार जीत होती है।”

वहीं देश के नतीजों की बात करें तो दिल खुश हुआ, हम इससे ज़्यादा की उम्मीद कर रहे थे लेकिन एग्जिट पोल ग़लत साबित हुए। अखिलेश यादव ने यूपी में, ममता बनर्जी ने बंगाल में, स्टालिन ने तमिलनाडु में, शरद पवार-उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में, साथ ही राहुल गांधी-प्रियंका गांधी-खरगे जी ने जो काम किया है, एग्जिट पोल के बाद विपक्ष का प्रदर्शन इतना अच्छा रहेगा इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

JKNC उपाध्यक्ष और बारामुल्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम अपरिहार्य को स्वीकार कर लें। इंजीनियर राशिद को उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए बधाई।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *