अमेरिका:- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज़ मनी का एलान कर दिया है। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दुनिया के 20 अलग-अलग देशों की टीम भाग ले रही हैं। इसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। 29 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 20 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। आइए जानते हैं जो टीम वर्ल्ड कप जीतेगी उन्हें प्राइज के तौर पर कितने रुपए मिलेंगे।
(ICC) आईसीसी ने जारी किया प्राइज़ फंड
भारतीय करेंसी के हिसाब से देखा जाए तो ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 93.5 करोड़ का प्राइज़ फंड तैयार किया है। हालांकि विजेता बनने वाली टीम पर करोड़ों रुपयों की बारिश होगी, लेकिन सेमीफाइनलिस्ट और यहां तक कि आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम को भी प्राइज़ फंड में से कुछ रकम दी जाएगी।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें