रायपुर (छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आईआईएम रायपुर में सुशासन शिविर में हिस्सा लिया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “IIM रायपुर में कल से विभिन्न विषयों पर लगातार सत्र चल रहे हैं और देशभर से विद्वान आकर यहां अपना विचार रख रहे हैं। जो लोग सब यहां आए हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर कैसे और आगे बढ़ा सकते हैं उस पर अपना वक्तव्य दिए हैं। निश्चित रूप से ये चिंतन शिविर छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के सहयोगी होगा।”
लोकसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “हम सब जगह गए और सभी जगह बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल है सभी पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ में हम बीजेपी को 11 की 11 सीट जीत के दे रहे हैं।”