पटना (बिहार):- आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में वोट डाला।
TMC सांसद और आसनसोल से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “इस बार मुद्दा vs मोदी है। इस बार INDIA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा। 400 दूर की बात है अबकी बार भाजपा 150-200 भी नहीं कर पाएगी। NDA खामोश। INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है। अब, यह ‘मुद्दा’ बनाम ‘मोदी’ है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है। पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।”
मीसा भारती ने डाला वोट
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में अपना वोट डाला। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है। ये जनता के मुद्दों का चुनाव है।”
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें