गूगल :- गूगल की न्यूज सर्विस प्लेटफॉर्म गूगल न्यूज डाउन (Google News) डाउन है। इस सर्विस को भारत में इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने परेशानी की शिकायत की है। कई लोगों ने Google समाचार खोज टैब के बंद होने और कोई परिणाम नहीं दिखाने की शिकायत करने के लिए X (पूर्व में Twitter) का सहारा लिया।
वेब वर्जन के साथ-साथ गूगल न्यूज की एंड्रॉइड और आईओएस एप पर भी लेटेस्ट न्यूज फीड लोड नहीं हो रही है। X पर #GoogleNews ट्रेंड कर रहा है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें