सीबीएसई बोर्ड :-सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज आवेदन शुरू हो जाएंगे। वे कैंडिडेट जिनकी इस साल सीबीएसई 10वीं या 12वीं में कंपार्टमेंट आयी है वे लिंक एक्टिव होने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मोटे तौर पर यह स्कूलों की जिम्मेदारी होगी कि वे समय रहते बोर्ड को कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के संबंध में पूरी जानकारी दे दें। आवेदन के लिए लिए लिंक आज से खुलेगा जिसके बाद फॉर्म भरा जा सकता है।
ये है लास्ट डेट
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए परीक्षा संगम पर जाकर आज से आवेदन किया जा सकता है । फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 जून 2024 है. इस तारीख तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद भी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जा सकता है लेकिन उस सूरत में आपको मोटा विलंब शुल्क चुकाना होगा। इसके बारे में हम डिटेल में जानकारी आगे दे रहे हैं।
लेट फीस के साथ इस तारीख तक करें अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जो सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए तय तारीख यानी 15 जून के पहले तक आवेदन नहीं कर पाते हैं उन्हें दो दिन का अतिरिक्त मौका मिलेगा। ऐसे कैंडिडेट कैंडिडेट 17 जून 2024 तक भी आवेदन कर सकते हैं पर इस कंडीशन में उन्हें ₹2000 विलंब शुल्क देना होगा। इसके अलावा प्रति विषय ₹300 देकर आवेदन किया जा सकता है।
इस डेट पर होगा एग्जाम
यह भी जान लें कि सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाएगी और इसके लिए तारीख तय हुई है 15 जुलाई 2024। वही 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। इनका डिटेल शेड्यूल कुछ दिनों में सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर किया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें