असदुद्दीन ओवैसी ने सपा सरकार में यादवों को महत्व मिलने और मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा 10 पर्सेंट यादव दो-दो बार सीएम बन गए। लेकिन 19 पर्सेंट से ज्यादा मुसलमान हैं, हमारा क्या होगा। क्या मुसलमान बैंड बाजे की पार्टी है कि किसी के लिए भी बाजा बजाएगा। मैं मुसलमानों से कह रहा हूं कि अपनी लीडरशिप तैयार करिए। आज य़ूपी में मुस्लिमों के वोट की कोई ताकत नहीं है। मैं चाहता हूं कि जिस तरह से हर समाज ने अपनी लीडरशिप ने बनाई है उसी तरह हमें भी तैयार करना है। अब अखिलेश कह रहे हैं कि जाट को डिप्टी सीएम बना देंगे लेकिन 19 प्रतिशत क्यों नहीं बनाएंगे। AIMIM के लीडर ने कहा कि जाट कुर्मी और यादव समेत सभी लोगों की लीडरशिप है लेकिन मुस्लिमों की क्यों नहीं है। यह बड़ा सवाल है। हम इस सवाल का ही जवाब देने का काम कर रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम सबकी लैला बन चुके हैं। हमारा नाम लिए बिना इनके घरों में चिराग नहीं जलता है। यही नहीं कांग्रेस की लीडरशिप को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसके टुकड़े हो जाएंगे। राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता को लेकर सवाल पूछने पर ओवैसी ने कहा कि ये कौन हैं, हम उन्हें जानते ही नहीं। गौरतलब है कि ओवैसी ने यूपी में 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। उन्हें लेकर एसपी और कांग्रेस समेत कई दल कह चुके हैं कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं।