Dastak Hindustan

जर्मनी से लौटे प्रज्वल रेवन्ना आखिर एसआईटी (SIT) के हाथों हुए गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

बेंगलुरु:- लोकसभा चुनाव 2024 में प्रज्वल रेवन्ना बड़ा मुद्दा बन गए। कर्नाटक के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले (JDS) जेडीएस सांसद पर रेप के आरोप लगे। जर्मनी से 34 दिनों के बाद वापसी हुई सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीती रात प्रज्वल को एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि 26 अप्रैल से इस मामले में रेवन्ना जर्मनी भाग गया था। अपने पिता और दादा की अपील के बाद ही वह देश में वापसी आया है।

प्रज्वल रेवन्ना की हुई गिरफ्तारी 

पुलिस की गरफ्त के बाद रेवन्ना को सीधे CID ऑफिस ले जाया गया है। अब आज इस मामले में उससे पूछताछ की जाने वाले हैं। वहीं मेजिस्ट्रेट के सामने भी मेडिकल जांच के बाद पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गठित SIT उनकी रिमांड और कस्टडी की मागं कर सकती है। वायरल हुए वीडियो में वही है, इसकी जांच के लिए उसके ऑडियो सैंपल लिए जाएंगे।

आरोपों को झूठा बताया 

अब तक इस मामले में वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी चर्चा काफी दूरो दूर तक हुई थी। आपको बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना हसन सीट से सांसद भी हैं। इस बार लोकसभा 2024 के चुनाव में वह मैदान में है। वहीं विदेश यात्रा पर जाने के बाद रेवन्ना ने कहा था कि 31 मई को SIT टीम सामने पेश होंगे। हालांकि एसआईटी की टीम उनपर लगे आरोपों की जांच कर रही है। साथ ही रेवन्ना की ओर से यौन शोषण मामले को झूठा और राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया गया है। उनका कहना है कि इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए हैं।

 

मेड ने लगाए थे आरोप

28 अप्रैल को इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना के घर काम करने वाली मेड ने उनपर और उनके पिता एचजी रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित मेड प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार हैं। उन्हें 2019 में उनके बेटे सूरज की शादी में काम करने के लिए बुलाया गया था। तब से लेकर अब तक वह वहीं उनके घर ही काम कर रही हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *