नई दिल्ली:- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल शुरू करने की सड़क परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है| मंत्रालय के अनुसार, इस माह 15 दिसंबर के आसपास वाहनों से टोल वसूलना जाना शुरू हो जाएगा |टोल लगने के बाद सराय काले खां से मेरठ तक 140 रुपये का टोल होगा|तो वहीं इंदिरापुरम से मेरठ तक 95 रुपये, डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से 60 रुपये टोल चुकाना होगा|यह टोल कार का है|बड़े वाहनों का टोल और ज्यादा होगा|हालांकि ये दरें प्रस्तावित हैं| इसमें कुछ संशोधन भी संभव है|