रायपुर (छत्तीसगढ़):- रायपुर के गोंदवारा में एक कार्टन फैक्ट्री में आग लगने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। आग बुझाने का काम जारी है।
लखन पटेल(एडिशनल एसपी, रायपुर) ने कहा, “शाम करीब 4 बजे एक कार्टन फैक्ट्री में आग लग गई, मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंची। पुरुष तो समय रहते भागने में सफल रहे लेकिन महिलाएं फंस गईं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया और जानकारी मिली कि उनकी मौत हो गई है। किस तरह का काम चल रहा था और आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर 5 पुरुष और 2 महिलाएं थीं। पुरुष तो बाहर निकल गए लेकिन दोनों महिलाएं फंस गई थीं”