Dastak Hindustan

नर्सिंग घोटाले पर सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, मध्य प्रदेश के 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज बंद

 मध्य प्रदेश:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे है। नर्सिंग कॉलेजों की अनियमित के मामले में एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिया है। ये सभी 66 नर्सिंग कॉलेजों मध्य प्रदेश के अलग-अलग 31 जिलों में स्थित थे. इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन को भी निर्देश दे दिए गए हैं।

 

31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज बंद

बता दें कि मध्य प्रदेश में 350 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज की पिछले दिनों शिकायत हुई थी, जिसकी जांच के दौरान भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था, जिसमें सीबीआई के अधिकारी सहित अन्य लोग गिरफ्तार भी हुए थे। अब मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 31 जिलों में स्थित 66 नर्सिंग कॉलेज को बंद किया जा रहा है। इसके अलावा अनफिट नेशनल नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सरकार ने कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन, कलेक्टर के माध्यम से सूची उपलब्ध करा दी है।

 

नर्सिंग कॉलेजों को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आई थी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन कराया जाए। उल्लेखनीय है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी पर तीखा हमला बोल रही थी। इस पूरे मामले में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तो प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग पर ही आरोप लगा दिए थे। इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

 

विद्यार्थियों के भविष्य पर नहीं पड़ेगा असर- सीएम 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आदेश में नर्सिंग कॉलेज के पुराने विद्यार्थियों को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुराने विद्यार्थी इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगे, बल्कि विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई एक नजीर बनेगी। मध्य प्रदेश में कई अनफिट नर्सिंग कॉलेज लंबे समय से चल रहे थे।

 

यह नर्सिंग कॉलेज होंगे बंद

सूची में बैतूल के आठ, भोपाल के छह, इंदौर के पांच, छतरपुर, धार और सीहोर के चार-चार, नर्मदापुरम के तीन, भिंड, छिंदवाड़ा, जबलपुर, झाबुआ, मंडला, रीवा, सिवनी और शहडोल के दो-दो कॉलेज शामिल हैं. अलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मुरैना, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा और श्योपुर के एक-एक कॉलेज भी सूची में शामिल हैं. सीबीआई प्रवक्ता ने पहले कहा था, “सीबीआई और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, भोपाल ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में सीबीआई के अधिकारियों, मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों द्वारा नामित अधिकारियों और पटवारियों को शामिल करते हुए सात कोर टीमें और तीन से चार सहायक टीमें गठित की थीं।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *