देवरिया (उत्तर प्रदेश):- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पांचवें चरण में ही प्रधानमंत्री मोदी 310 सीटें पार कर गए हैं। सरकार बनाने का काम पांचवें चरण में ही पूरा हो गया है लेकिन आपका काम पूरा नहीं हुआ। छठा और सातवां चरण, पीएम मोदी के ‘400 पार’ करवाने का चरण है। 4 तारीख को सुबह 7 बजे मतगणना शुरू होगी, 1 बजे तक चित्र स्पष्ट हो जाएगा, 3 बजे राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि EVM में खराबी थी इसलिए हम हार गए।”
4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में कहेंगे कि EVM खराब थी, इसलिए हम चुनाव हार गए। इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है।