नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दुल्हन के कमरे में पुलिसकर्मियों के छापेमारी वाली घटना का जिक्र किया| और महिलाओं की सुरक्षाओं को लेकर चिंता जाहिर की| प्रश्नकाल के दौरान बिहार की इस घटना का जिक्र करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार को पुलिस के लिए एडवायसरी जारी करनी चाहिए| ताकी भविष्य में फिर ये घटना न हो सके|बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया था और घटना की वीडियो शेयर की थी|साथ ही लिखा था कि बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही हैै| ये निजता के अधिकार का उल्लंघन है|बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है|कौन पहुँचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है|