नई दिल्ली:-कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है |और अब तक भारत समेत 25 से ज्यादा देशों में इसकी पुष्टि हो चुकी है |इस बीच दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में अब तक कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने के संदेह में 12 मरीजों को भर्ती कराया गया है| न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है|जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सैंपल
सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 8 संदिग्धों को कल (2 दिसंबर) एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था|वहीं चार अन्य संदिग्धों को आज (3 दिसंबर) भर्ती कराया गया है |जिनमें से दो की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है|जबकि अन्य 2 के रिपोर्ट का इंतजार है| इसके साथ ही सभी मरीजों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे|तो