लुधियाना (पंजाब):- दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दो दिन पहले लुधियाना में अमित शाह आए थे। वे धमकी देकर गए हैं कि 4 जून के बाद पंजाब की सरकार खत्म कर दी जाएगी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जाएगा।”
केजरीवाल ने कहा,” मुझे याद नहीं आता है कि आजादी के बाद पिछले 75 साल में किसी गृह मंत्री ने इस तरह का गुंडागर्दी वाला संदेश दिया हो वे ऐसा कैसे कर सकते हैं? इनके हौसले इतने हैं कि जैसे हमने(भाजपा) NCP, शिवसेना को तोड़ दी ऐसे ही पंजाबियों को भी तोड़ देंगे। प्यार से मांगते तो एक-आधी सीटें दे भी देते लेकिन धमकी दोगे तो अमित शाह आपको मुश्किल हो जाएगी।”