Dastak Hindustan

भीषण गर्मी से झुलस रहा भारत

मौसम विभाग:-देश में खासकर उत्तर भारत में भीषण गर्मी और हीटवेव का प्रकोप जारी है। तपती धूप में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। इन सबके बीच गर्मी की वजह से देश में 60 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इसमें से 32 मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 28 लोगों की मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में स्थिति सबसे गंभीर है। जैसलमेर के रेगिस्तानी एरिया में भार-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के एक जवान की सोमवार (27 मई 2024) को हीटवेव से मौत हो गई। इस जवान का नाम अजय कुमार था। जैसलमेर में कुछ जगहों पर पारा 55 डिग्री तक पहुंच गया है। बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र यादव ने बताया कि रेगिस्तान वाले एरिया में तापमान अधिक होने की वजह से ड्यूटी करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

श्रीनगर में टूटा रिकॉर्ड

इन सबके बीच बर्फबारी के लिए मशहूर श्रीनगर में भी इस बार गर्मी लोगों को सता रही है। यहां सोमवार (27 मई 2024) को गर्मी ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां सोमवार को 1968 के बाद पहली बार पारा 33 डिग्री पार पहुंच गया। इससे पहले 1968 में श्रीनगर का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था।अभी आगे भी गर्मी रहने के आसार हैं।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *