Dastak Hindustan

हमारी गारंटियों को लोगों ने स्वीकार किया- सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “मेरा मानना है कि यह चुनाव हम अच्छा लड़े हैं, पिछले दो चुनाव(लोकसभा) की तुलना में यह चुनाव हम बहुत अच्छा लड़े हैं। जितनी सीटों की हमें आवश्यकता है हम वहां तक पहुंच पाएंगे या नहीं यह 4 जून को पता चलेगा लेकिन यह कांटे की लड़ाई रही है, इसमें कोई दो राय नहीं है। हमने घोषणापत्र में जिन बातों को रखा, राहुल गांधी ने जिन मुद्दों का बार-बार उल्लेख किया जैसे बेरोजगारी, पेपर लीक आदि को लोगों ने स्वीकार किया, हमारी गारंटियों को लोगों ने स्वीकार किया है। लोग चाहते हैं कि परिवर्तन आए। पार्टी का उत्साह, कार्यकर्ताओं की लगन देखकर विश्वास बन गया है कि अब हम सत्ता में आने की कगार पर हैं और हम एक अच्छी सरकार बनाएंगे।”

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने गृह मंत्री अमित शाह की ‘6 चरणों में हम 300 पार सीटें जीत चुके हैं’ वाली टिप्पणी पर कहा, “अब वे यह तो नहीं कह सकते कि हम 200 पर आ गए हैं, कहने को तो वे यही कहेंगे लेकिन अब वे 400 की बात नहीं कर रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने तो 400 पार का नारा दिया था लेकिन अब वे नहीं कह रहे कि 400 आएंगे, अब उनका सारा फोकस इस बात पर है कि अगर कांग्रेस आ गई तो क्या होगा। इसका मतलब है कि वे स्वीकार कर रहे हैं कि कांटे की लड़ाई है।”

10 साल यह(BJP) सरकार रही है अगर इस सरकार ने वह काम किए होते जिसकी ये समय-समय पर तारीफ करते हैं तो वह काम ही इतने होते गिनाने को कि इन्हें और किसी बात के लिए समय नहीं मिलता। अभी तक तो देश में लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव उन लोगों के बीच होता था जो समान होते थे, अब तो हमारे लिए बड़ी विडंबना है कि कोई हमारे सामने आकर कह रहा है कि ‘मैं मनुष्य हूं ही नहीं, मैं तो बायलॉजिकल हूं ही नहीं’ तो ऐसे में हम क्या कहेंगे? यह बातें रंगमंच, कथा साहित्य में कही जाती है, ऐसी बातें असल जिंदगी में नहीं कही जाती, इसका हम क्या जवाब देंगे?

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *