देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मामलों के सामने आने के बाद केंद्र समेत सभी राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं. डर और खतरे के बीच एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. कुछ राज्य ओमिक्रोन के चलते नई गाइडलाइन जारी चुके हैं, वहीं कुछ इसकी तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना के इस नए संकट से जंग के लिए राज्य सरकारें कितनी तैयार हैं.
महाराष्ट्र सरकार के दिशा-निर्देश
महाराष्ट्र सरकार की कोविड-19 वर्कफोर्स के एक सदस्य ने बताया कि सतर्कता, जीनोम सीक्वेसिंग, बॉर्डर सर्विलांस में सुधार और वैक्सीनेशन कुछ ऐसी चीजें हैं जो कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ से निपटने के लिए जरूरी हैं. कार्यबल के सदस्य एवं शहर के एक अस्पताल में संक्रामक रोगों के सलाहकार डॉ. वसंत नागवेकर ने कहा कि हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन ‘ओमिक्रोन’ चिंता का विषय जरूर है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर के हवाईअड्डा अधिकारियों के लिये जारी अपने पिछले दिशा-निर्देशों को रद्द करते हुए उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी संशोधित निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर वैश्विक चिंताओं के मद्देनजर बृहस्पतिवार को हवाई यात्रा नियमों में संशोधन किया है. राज्य सरकार के संशोधित हवाई यात्रा नियमों में केवल तीन ‘उच्च-जोखिम’ वाले देशों दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और जिम्बाब्वे के यात्रियों के लिये सात दिन का इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन अनिवार्य किया है, जबकि घरेलू यात्रियों को यात्रा के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण या फिर विमान में सवार होने से 72 घंटे पहले की कोविड-19 नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी.
दिल्ली सरकार की तैयारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओमिक्रोन वेरिएंट से प्रभावित देशों से उड़ानें रोकने में देरी पर सवाल उठाया था. इन सबके बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक मीटिंग के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शहर में पर्याप्त अस्पताल के बिस्तर, दवाएं और मेडिकल ऑक्सीजन हैं. राष्ट्रीय राजधानी टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की रणनीति के साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर नजर रखने के लिए कहा था.
कर्नाटक सरकार की मीटिंग आज
कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई आज एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि हम पूरी डिटेल के साथ मीटिंग में नई मानक संचालन प्रक्रिया के साथ सामने आएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हम विशेषज्ञों के विचारों और केंद्र के दिशानिर्देश प्राप्त करने की भी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन लैब की रिपोर्ट अभी आधिकारिक तौर पर राज्य सरकार के पास नहीं आई है. बोम्मई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात भी की.
मिजोरम जारी करेगा नई गाइडलाइंस
इसके साथ ही मिजोरम सरकार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ को फैलने से रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जल्द जारी करने वाली है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 प्रबंधन संबधी राज्य की एक्सपर्ट्स की टीम ने विदेश से आने वाले लोगों की जांच करने और उन पर नजर रखने को लेकर सरकार को दिशा-निर्देशों का ड्राफ्ट सौंपा है. एक्सपर्ट टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि नए दिशानिर्देशों में यात्रियों के लिए कोविड-19 से निपटने के लिए उचित व्यवहार पर सुझाव भी शामिल होंगे. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए वेरिएंट के संबंध में अभी स्टडी की जा रही है और इसकी प्रकृति का पूरी तरह पता चलने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा.
तमिलनाडु सरकार की तैयारी
सिंगापुर और ब्रिटेन से तमिलनाडु पहुंचे एक बच्चे सहित दो अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है और तमिलनाडु सरकार ने इन्हें ओमिक्रोन वेरिएंट का मामला बताने वाली खबरों को खारिज करते हुए कहा कि जांच के बाद ही सामने आएगा कि ये कोरोना वायरस के नये वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं या नहीं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने नए कोविड-19 वेरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर किसी भी खतरे के लिए खुद को तैयार किया है. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों को अपने प्रत्येक अस्पताल में ओमिक्रोन के इलाज के लिए 150 बेड अलग करने का निर्देश दिया है. तमिलनाडु राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन ने एक सर्कुलर में सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को IV तरल पदार्थ, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पॉइंट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया है.
ओडिशा में 7 दिनों का आइसोलेशन
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से प्रभावित देशों से 380 लोग इस सप्ताह की शुरुआत में ओडिशा लौटे हैं और उनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. लोक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि ‘खतरे’ वाले देशों से लौट रहे लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद भी उन्हें सात दिन तक घर पर आइसोलेशन में रहना होगा. इसके आठवें दिन फिर उनकी जांच होगी. स्वास्थ्य अधिकारी ने संबताया कि सोमवार को 224 लोग लौटे और इसके एक दिन बाद 156 लोग लौटे हैं. जिलों को निगरानी के लिए सूचित किया गया है.