Dastak Hindustan

राहुल गांधी ने झूठी बात को ही मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की- अमित शाह

धर्मशाला (कांगड़ा):-  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जबसे राहुल गांधी नेता बने हैं तब से राजनीति में अमूलचूल परिवर्तन आया है। राहुल गांधी ने झूठी बात को ही मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अग्निवीर योजना है। देश भर में भ्रांति फैलाई जा रही है कि 4 साल बाद 75% अग्निवीरों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। दरअसल, योजना है कि अगर 100 बच्चे हैं तो उनमें से 25% की तो सीधे सेना में नौकरी हो जाएगी और जो 75% बचे हैं इनके लिए भाजपा शासित सभी प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में पुलिस में 10-20% आरक्षण किया है।”

उन्होंने कहा,” केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में 10% आरक्षण किया है, उन्हें आरक्षण के अलावा चयन में भी कई रियायते दी हैं जैसे उम्र की रियायत, परीक्षा में कुछ फायदे दिए हैं और उन्हें फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना होगा। इन सारी रियायतों के बाद शायद ही कोई अग्निवीर बचेगा तो राज्य और केंद्र की पुलिस फोर्स या पैरामिलिट्री फोर्स में नहीं आया हो। इसके अलावा कई प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों ने भी अग्निवीर के लिए प्राथमिकता तय की है। उन्होंने 4 साल तक अच्छी सैलरी मिलेगी और उसके बाद ग्रेच्युटी के साथ पक्की नौकरी मिल जाएगी। राहुल गांधी अपनी पार्टी के फायदे के लिए जनता में झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रही है।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *