लोकसभा चुनाव:- छठे चरण में 58 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान हुए। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में 36.48, हरियाणा में 36.48, जेके में 35.22, झारखंड में 42.54, दिल्ली में 34.37, ओडिशा में 35.69, यूपी में 37.23, पश्चिम बंगाल में 54.80% मतदान हुआ है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें