मुम्बई:- ‘मुंज्या’ का टीजर रिलीज किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो वाकई पसंद आएगा। ‘स्त्री’ की तरह ही ‘मुंज्या’ में हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है।
लेकिन ट्विस्ट यह है कि इस बार डराने के लिए किसी एक्टर को भूत नहीं बनाया गया, बल्कि CGI से एक्टर को क्रिएट किया गया है।
‘मुंज्या’ का ट्रेलर देख लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस तरह की फिल्मों और कहानियों को सपोर्ट किया जाना चाहिए। ट्रेलर में शरवरी वाघ और मोना सिंह की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। ‘मुंज्या’ में कटप्पा यानी सत्यराज भी हैं, जो भूत उतारने वाले यानी एक्सॉर्सिस्ट बने हैं। उन्हें देखकर भी फैंस हैरान हैं।
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों में इसके लिए उत्सुकता और बढ़ गई है, और वो सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। किसी ने ‘मुंज्या’ के ट्रेलर को नेक्स्ट लेवल का बताया, तो किसी ने कहानी और डायलॉग की तारीफ की। लोगों को अब ‘मुंज्या’ के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें