श्रीनगर (जम्मू कश्मीर):- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सुरक्षा तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में कल 25 मई को मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी मोहम्मद यासीन ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर कहा, “पुंछ में 474 पोलिंग स्टेशन हैं। हम अपने जोनल और सेक्टोरल मजिस्ट्रेट से समय-समय पर रिपोर्ट ले रहे हैं। पुंछ में 261 पोलिंग स्टेशन गंभीर हैं और उनमें से 191 संवेदनशील हैं। हमने इन जगहों पर दोगुनी सुरक्षाबलों की तैनाती की है, हमने हर एक पोलिंग स्टेशन पर CCTV कैमरा लगाए हैं, 261 गंभीर पोलिंग स्टेशनों पर दोगुने CCTV कैमरा लगाए गए हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जोनल और सेक्टोरल मजिस्ट्रेटों को कई बार प्रशिक्षित किया गया है।”