महाराजगंज (उत्तर प्रदेश):- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” जब अखिलेश यादव की सरकार बनी थी तो उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर, शाहू महाराज, सावित्रीबाई फुले, जितने भी महापुरुषों के स्मारक लखनऊ में बने हैं उन सबको तोड़ने की बात कही थी। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर के नाम पर जो संस्थान बने थे सबका नाम हटाने का पाप सपा और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार ने की थी।”
समाजवादी पार्टी की सरकार थी, कांग्रेस की सरकार थी तब ये क्या करते थे? सारा पैसा कब्रिस्तान को देते थे। ये लोग उल्टा घुमाते थे, पैसा आपका, प्रदेश का, उस पैसे को ये कब्रिस्तान की बाउंड्री करने में लगाते थे।
सीएम योगी ने कहा,” इनका Manifesto कहता है, आएंगे तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे, पर्सनल लॉ का मतलब है तालिबानी शासन। सीएम योगी ने विपक्ष के घोषणापत्र पर बोला हमला, पर्सनल लॉ लागू करने का मतलब भी समझा दिया।