नई दिल्ली:- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्था के संबंध में राज्य के अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड सरकार का पूरा प्रयास है कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चले। तीर्थयात्रियों को अच्छी सुविधा मिले, उनको परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है, केवल वो ही यात्रा कर सकते हैं। लोग बिना रजिस्ट्रेशन किए ना आएं सभी लोग यात्रा के नियमों का पालन जरूर करें।”
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा के पहले 10 दिन में 3 लाख 19 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को एक वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को चार धाम यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में यात्रियों की संख्या में यमुनोत्री में 127%, केदारनाथ में 156% की वृद्धि देखी गई।