बागडोगरा (दार्जिलिंग):- केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, “बंगाल में क्या हो रहा है यह पूरा देश देख रहा है। एक तरफ संदेशखाली में माताओं को रात के 12 बजे TMC कार्यालय में बुलाया जाता है और उसी प्रदेश में नंदीग्राम में एक महिला के साथ अत्याचार हुआ और उनकी हत्या की गई।”
उन्होंने कहा,” एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए यह सब हो रहा है इससे ज्यादा दुख की बात और क्या हो सकती है। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने साधु-संतों पर आरोप लगाया। यह बंगाल की गरिमा के लिए बहुत ज्यादा दुखदायक है।”